तेरी ख़ामोशी को हम समझ न सके,
तुझ संग होकर तुझे पा न सके,
तेरे ही है हम तुझे बता न सके,
तेरे लिए खुद को मिटा देइ हम,
बस तुझे पाने का वास्ता हो,
तुझे समझ कर दूर चले जाते है,
तुझे पाकर खो जाते है,
तेरे आशिकी में हम दो-चार हो गए,
खुद को मिटा तुझे पा गए