प्यार एक ऐसा अहसास है जो दूर होकर भी पास रखता है,
प्यार वो विश्वास है जो अँधेरे में भी आपको ऊँगली पकड़ कर उजाले में ले आता है,
प्यार वो जरिया है जो बिना बोले ही सुन लेता है बिन आखो के ही दुनिया घूम लेता है,
प्यार एक अहसाह है,
एक ऐसी ताकत है जो आपको कभी न हारने की हिम्मत देती है,
प्यार एक रिश्ता है जो दिलो को जोड़ता है,
प्यार प्यार प्यार ,,,,
प्यार वो पल है जिसमे आप हजारो पालो को जीते हो,
प्यार कभी माँ के पल्लू में है तो प्यार कभी पाप की डाट मे,
कभी
प्यार एक जोश है जो कभी खत्म नही होता,
प्यार हर उस जगह है जहाँ ज़िंदा दिल बस्ते हो,
प्यार को जितना भी जानो उतना काम पड़ जाता है,
प्यार जावा दिलो की धड़कंन है तो कहि जवानी का जोश है,
प्यार किसी के बारे में सोचते ही आने वाली वो छोटी सी हँसी है,
प्यार करीब होने का अहसाह है,
प्यार को आप लफ्जो में बयां नी कर सकते बस महससू किया जाता है और हो जाता है।
It's all about love
No comments:
Post a Comment