टूटे अल्फाजो से बनी है मेरी कहानी,
अपनी ही सवालो में उलझी सी है,
कभी अपनों से तो कभी खुद के खफा सी है ,
खुद में ही उलझी सी है,
कभी खामोसी में तो कभी तन्हाई में रहती है मेरी कहानी,
खुद को ही ढूंंडते रहती है,
कभी प्यार भरे मोतियो से बनी तो कभी उन्ही के टूटते तारो सी है,
कभी खुशियो की डोर सी है,
मीठी यादो का पिटारा है,
किसी की कमी का अहसास भी है मेरी कहानी,
कुछ खोयी यादो सी कहानी है,
खुद से ही लड़ने की ज़िन्दगी हैै,
जैसी भी है बड़ी प्यारी है मेरी कहानी,
मेरी कहानी है ये मेरी कहानी।
अपनी ही सवालो में उलझी सी है,
कभी अपनों से तो कभी खुद के खफा सी है ,
खुद में ही उलझी सी है,
कभी खामोसी में तो कभी तन्हाई में रहती है मेरी कहानी,
खुद को ही ढूंंडते रहती है,
कभी प्यार भरे मोतियो से बनी तो कभी उन्ही के टूटते तारो सी है,
कभी खुशियो की डोर सी है,
मीठी यादो का पिटारा है,
किसी की कमी का अहसास भी है मेरी कहानी,
कुछ खोयी यादो सी कहानी है,
खुद से ही लड़ने की ज़िन्दगी हैै,
जैसी भी है बड़ी प्यारी है मेरी कहानी,
मेरी कहानी है ये मेरी कहानी।
No comments:
Post a Comment