Thursday, January 29, 2015

Yuva Bharat (युवा भारत)

आजाद भारत की जवाँ तस्वीर है हम ,

उचाईयो को छूने की ताकत है हम ,

हर मुश्किल को सहने की ताकत है हम ,

बुलंद भारत की जवाँ तस्वीर है हम ,

सहे है जुल्मो सितम अनेको बार ,

पर उस पर भी उठ खड़े होने की ताकत है हम ,

आज आया है वो क्षण गौरव का ,

जो दिखलाये हमारी ताकत सबको ,

इस क्षण को भर अपने जहन मे , 

हम फिर चल दिए छूने नई उचाईयो को 

जय हिन्द

भारत माता की जय 

By Admin:- Bhanwar Digvijay Singh Gaur

No comments:

Shyari part-01