Showing posts with label tamanna. Show all posts
Showing posts with label tamanna. Show all posts

Saturday, June 27, 2015

Ek Kahani(एक कहानी)

एक कहानी हूँ मै,
बिखरे लफ्ज़ों कि एक कहानी हूँ मै,
टूटे अल्जफाजो कि एक कहानी हूँ मै,
एक कहानी हूँ मै बचपन कि यादों की,
एक कहानी हूँ मै आने वाले कल की,
पढ़ो तो एक कहानी हूँ मै, समझो तो एक जिंदगी हूँ मै,
कभी दादी तो कभी नानी कि एक कहानी हूँ मै,
कभी पिता कि डाट तो कभी माँ के दुलार में हूँ मै,
कुछ छुपी बातों को अपने में समेटे हुए हूँ मै,
एक कहानी हूँ मै,
कभी भाई-बहिनों संग कि मस्ती कि खुशी हूँ मै,
तो कभी स्कूल में हुए झगडे कि एक कहानी हूँ मै,
कभी यारों कि यारी हूँ मै, कभी अपनो का प्यार हूँ मै,
कभी जवानी का जोश, तो कभी जिम्मेदारी का एहसास हूँ मै,
कभी अपनों का सहारा हूँ, तो कभी अपनों के सहारे कि उम्मीद हूँ मै,
मै आज हूँ, मै कल हूँ, एक कहानी हूँ मै,
कुछ भूली बिसरी यादें हूँ मै, कुछ नए ख्वाब हूँ मै,
कभी टूटती हुई हिम्मत हूँ मै, तो कभी जिने का एहसास हूँ मै,
एक कहानी हूँ मै


Shyari part-01