Sunday, January 22, 2017

Love (प्यार)


प्यार एक ऐसा अहसास है जो दूर होकर भी पास रखता है,
प्यार वो विश्वास है जो अँधेरे में भी आपको ऊँगली पकड़ कर उजाले में ले आता है,
प्यार वो जरिया है जो बिना बोले ही सुन लेता है बिन आखो के ही दुनिया घूम लेता है,

प्यार एक अहसाह है,
एक ऐसी ताकत है जो आपको कभी न हारने की हिम्मत देती है,
प्यार एक रिश्ता है जो दिलो को जोड़ता है,

प्यार प्यार प्यार ,,,,
प्यार वो पल है जिसमे आप हजारो पालो को जीते हो,
प्यार कभी माँ के पल्लू में है तो प्यार कभी पाप की डाट मे,
कभी
प्यार एक जोश है जो कभी खत्म नही होता,

प्यार हर उस जगह है जहाँ ज़िंदा दिल बस्ते हो,
प्यार को जितना भी जानो उतना काम पड़ जाता है,
प्यार जावा दिलो की धड़कंन है तो कहि जवानी का जोश है,
प्यार किसी के बारे में सोचते ही आने वाली वो छोटी सी हँसी है,
प्यार करीब होने का अहसाह है,
प्यार को आप लफ्जो में बयां नी कर सकते बस महससू किया जाता है और हो जाता है।

It's all about love

Saturday, June 27, 2015

Ek Kahani(एक कहानी)

एक कहानी हूँ मै,
बिखरे लफ्ज़ों कि एक कहानी हूँ मै,
टूटे अल्जफाजो कि एक कहानी हूँ मै,
एक कहानी हूँ मै बचपन कि यादों की,
एक कहानी हूँ मै आने वाले कल की,
पढ़ो तो एक कहानी हूँ मै, समझो तो एक जिंदगी हूँ मै,
कभी दादी तो कभी नानी कि एक कहानी हूँ मै,
कभी पिता कि डाट तो कभी माँ के दुलार में हूँ मै,
कुछ छुपी बातों को अपने में समेटे हुए हूँ मै,
एक कहानी हूँ मै,
कभी भाई-बहिनों संग कि मस्ती कि खुशी हूँ मै,
तो कभी स्कूल में हुए झगडे कि एक कहानी हूँ मै,
कभी यारों कि यारी हूँ मै, कभी अपनो का प्यार हूँ मै,
कभी जवानी का जोश, तो कभी जिम्मेदारी का एहसास हूँ मै,
कभी अपनों का सहारा हूँ, तो कभी अपनों के सहारे कि उम्मीद हूँ मै,
मै आज हूँ, मै कल हूँ, एक कहानी हूँ मै,
कुछ भूली बिसरी यादें हूँ मै, कुछ नए ख्वाब हूँ मै,
कभी टूटती हुई हिम्मत हूँ मै, तो कभी जिने का एहसास हूँ मै,
एक कहानी हूँ मै


Friday, April 24, 2015

Khamoshi (ख़ामोशी)

तेरी ख़ामोशी को हम समझ न सके,
तुझ संग होकर तुझे पा न सके,
तेरे ही है हम तुझे बता न सके,
तेरे लिए खुद को मिटा देइ हम,
बस तुझे पाने का वास्ता हो,
तुझे समझ कर दूर चले जाते है,
तुझे पाकर खो जाते है,
तेरे आशिकी में हम दो-चार हो गए,
खुद को मिटा तुझे पा गए 

Shyari part-01